लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के दसौली गाँव में बुधवार शाम एक युवक ने बांके से हमला कर 8 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है।घटना के समय घर में विश्वकर्मा पूजा का भंडारा चल रहा था। अचानक अंकुर ने पत्नी नीलम और मां फूलमती पर बांके से वार कर दिया। दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गईं। चीख सुनकर उसकी बहन चांदनी बाहर भागी और लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोग आरोपी को पकड़ने लगे तो वह बांका लहराकर सबको धमकाने लगा। आखिरकार किसी ने पीछे से झपट्टा मारकर उसे दबोचा और खंभे से बांध दिया।
बाद में पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया गया। पड़ोसियों और मकान मालिक के मुताबिक अंकुर मजदूरी करता था और दिसंबर 2024 में उसकी शादी नीलम से हुई थी। वह दो महीने पहले ही अपने परिवार संग इस मकान में शिफ्ट हुआ था। अब पत्नी नीलम का इलाज केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।